कुबेर का खजाना बना एटा का ककराला मंदिर

लेखपाल कानूनगो की मिली से मंदिर के पैसे से ऐशोआराम कर रहे दबंग,जिलाधिकारी से की गई शिकायत
एटा। जनपद के थाना निधौली कला इलाके का ककराला हसपुर स्थित मंदिर दबंगों के लिये कुबेर का खजाना समान साबित हो रहा हैं। यहाँ मंदिर में आने वाले दान और चढोती को लेखपाल एवं क़ानूनगौ की निगरानी में सरकारी कोष में जमा करने के आदेश हैं। बाबजूद मंदिर पर कुंडली मारे बैठे दबंग लोग मंदिर के दान को मनमाने तरीके हड़प रहे हैं। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता सत्यपाल पुत्र सूरजपाल ने जनपद के जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की हैं।