खाद की कालाबाजारी होने एवं पर्याप्त बिजली और पानी न मिलने से किसानों में भारी आक्रोश 7 सितंबर को जलेसर तहसील का किया जाएगा घेराव

एटा।अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अवागढ़ कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक करने के उपरांत लगभग एक दर्जन गांव का दौरा कर किसानों से जनसंपर्क किया उक्त दौरा के समय किसानों ने खाद की कालाबाजारी एवं पर्याप्त बिजली ना आने की तथा नहर राज बाहों में टेल तक पानी न पहुंचने सहित किसानों की लंबित मांगों के प्रति शासन प्रशासन की गंभीरता न होने की वजह से काफी आक्रोश व्यक्त किया उक्त आक्रोश को देखते हुए तय किया गया कि 7 सितंबर को तहसील जलेसर मैं अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा किसानों के सामने गंभीर समस्या है शासन प्रशासन के सामने हजारों की तादात में एकत्रित होने के बाद किसान अपनी आवाज को बुलंद करने का काम करते हैं लेकिन शासन-प्रशासन धीमे धीमे किसानों की समस्याओं को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं किसानों, मजदूरों की समस्या के प्रति शासन-प्रशासन बिल्कुल गंभीर नही है ऐसी स्थिति में किसान मजदूरों के सामने संगठित होकर संघर्ष करने के अतिरिक्त कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता है अगर आज की तारीख में भी गरीब मजदूर किसान एकत्रित नहीं हुए तो आने वाले समय में हमारी हालात और खराब होती चली जाएगी इसलिए समय की मांग है कि सभी लोग जात-पात नाक मूछ पार्टी से ऊपर उठकर किसान मजदूर बिरादरी एवं खेती-किसानी को बचाने के लिए संगठित होकर के संघर्ष करें इसका संदेश 7 सितंबर को जलेसर तहसील घेराव कर प्रदर्शन के माध्यम से दिया जाएगा उसके बाद प्रदेश के सभी जनपदों में बृहद तैयारी कर महा पंचायतों का आयोजन किया जाएगा जिससे देश और प्रदेश की सरकारों को यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि किसान मजदूर अब किसी भी हालत में चुप बैठने को तैयार नहीं है हर हालत में किसान को अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए सरकारें जब तक गरीब मजदूर किसान के हक में काम नहीं करेंगी तब तक देश का एक भी किसान नौजवान मजदूर चुप नहीं वेठेगा और हर स्तर पर किसान विरोधी नीतियों का विरोध करता रहेगा सरकार लगातार किसान विरोधी अध्यादेश पारित कर रही है उन्हें तत्काल वापस ले कोरोना काल में सबसे अत्यधिक हालात गरीब मजदूर किसान की खराब हुई है दूध, सब्जी, खदान उत्पादक किसान को उचित मूल्य नहीं मिला है वर्तमान में भी मंडियों में गेहूं 1500 कुंटल तक खरीदा जा रहा है सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम है उसके बावजूद भी शासन प्रशासन दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है वही खाद सरकार द्वारा निर्धारित रेट से काफी महंगे दामों में ब्लैक की जा रही है किसान के साथ लूट की दोहरी नीतियों के कारण ही किसान सौ प्रतिशत बर्बाद हुआ है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसकी शुरुआत 7 सितंबर से की जाएगी सभी किसान मजदूर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अनुरोध है सभी लोग 7 सितंबर को प्रातः 10:00 जलेसर तहसील पहुंचकर प्रदर्शन को सफल बनाने का कार्य करें ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- तेज सिंह वर्मा राष्ट्रीय महासचिव, रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष, इंजीनियर अनुराग सिंह युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, बब्लेश यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष, संजीव यादव, नवनीत यादव, आशु भाई, आशुतोष, राघवेंद्र सिंह, कल्पेश यादव, छोटू, लव कुश, देवव्रत, रंजीत सहित आदि लोग उपस्थित रहे