रेल हादसा बचाने वाले चन्द्रसेन को रेलवे ने किया सम्मानित

 

 

अपनी सूझबूझ से रेल हादसा बचाने वाले ग्रामीण चन्द्रसेन को रेलवे ने सम्मानित किया। सोमवार को डीआरएम ने उनको नकद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया। डीआरएम ने ग्रामीण से घटना वाले दिन की विस्तार से जानकारी भी ली। शनिवार को अमृतसर से हावड़ा जा रही पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन को पलटने से बचाने में मुरादाबाद के भैंसिया गांव के युवक चन्द्रसेन सैनी ने काबिलेतारीफ काम किया। सुबह बकरी चराते हुए युवक को मालगाड़ियों के गुजरने के दौरान पटरी से धुंआ निकलता देखा। पास से देखा तो पटरी टूटी हुई थी। उसने दूर से आती एक और ट्रेन को देखी तो वह सचेत हो गया। ट्रेन रोकने के लिए चंद्रसेन ने अपनी लाल पैंट की झंडी बना ली और ट्रैक पर खड़े होकर चालक को रुकने का संकेत दिया। चालक ने लाल कपड़ा देख आपात ब्रेक लगाए। लेकिन ट्रेन के 17 कोच टूटी रेल लाइन को पार कर चुके थे। स्पीड कम होने से ट्रेन के पलटने की संभावना खत्म हो गई। हादसा टालने में युवक की मददगार भूमिका पर रेलवे ने सोमवार को युवक को डीआरएम दफ्तर बुलाया। डीआरएम तरुण प्रकाश ने अपने चेंबर में युवक को सम्मानित किया। चन्द्र सेन को प्रशस्ति पत्र और एक हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की गई है। इस मौके पर सीनियर डीएसओ आरके तायल ने बताया कि रेलवे में किसी आपात स्थिति में लोग 138 व 182 नंबर पर कॉल कर सकते है। ये दोनों नंबर आवश्यक सेवा के है।रेलवे से मिला सम्मान अहम-घटना वाले दिन मोबाइल से 100 नंबर पर भी फोन किया गया पर फोन न उठने पर मैने अपनी लाल पैंट को झंडी बना लिया और उसे दिखाकर चालक को ट्रेन रोकने का संकेत दिया। चालक ने भी लाल रंग देख ट्रेन रोक दी। इसके लिए मुझे रेलवे की ओर से मिला सम्मान अहम है। डीआरएम ने प्रशस्ति पत्र दिया है। ये मेरे लिए अनमोल है। चन्द्र सेन सैनी भैंसिया गांव।

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks