
मुगलपुरा थाना क्षेत्र में जेठ ने मकान खाली कराने के लिए रिश्तों को ही तार-तार कर डाला। भाई की विधवा पत्नी की नहाते समय अश्लील क्लिप बना ली। उसके जरिए वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। मकान खाली नहीं करने पर क्लिपिंग को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। पीड़िता ने एसएसपी को तहरीर दी तो जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर मुगलपुरा थाने में जेठ समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता मुगलपुरा थाना क्षेत्र के गुड़िया मोहल्ले की रहने वाली है। 2011 में उसके पति सुशील कुमार शर्मा की मौत हो गई। एसएसपी को दी गई तहरीर के मुताबिक पति की मौत के बाद सगे जेठ सुरेंद्र कुमार शर्मा पीड़िता पर बुरी नजर रखने लगे। वह करोड़ों रुपए कीमत का मकान खाली करवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने घिनौनी साजिश रची। सगे भाई की विधवा पत्नी की नहाते समय वीडियो क्लिप बना ली। इसी क्लिप के जरिए वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगे। मकान खाली नहीं करने पर क्लिप को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी भी दी। पीड़िता ने शिकायत एसएसपी प्रभाकर चौधरी से की। इसके बाद ही कलियुगी जेठ सुरेंद्र कुमार शर्मा व एक अन्य के खिलाफ मुगलपुरा थाने में केस दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर मुगलपुरा ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।