एटा ब्रेकिंग

एटा-GMR प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर हो रही तरह तरफ की चर्चाओ पर लगा विराम,
सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड और XCN दीपांशु सहाय शहरी ने की बैठक,
नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज गुप्ता एडवोकेट व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल राठी भी बैठक रहे मौजूद,
शहर के सभासदो को भी बैठक में बुलाया गया,
सभासद प्रतिनिधि कुलदीप शाक्य,सभासद अखिलेश दीक्षित,सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद वारिस समेत अन्य लोग भी रहे मौजूद,
स्मार्ट मीटर लगने को लेकर चल रही थी अलग अलग तरह की चर्चाऐ-XCN दीपांशु सहाय,
किसी भी तरीके का मीटर एवं केवल का चार्ज कंज्यूमर को नहीं देना होगा-XCN दीपांशु सहाय,
कंज्यूमर के घर स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं वह स्वयं खड़े होकर स्मार्ट मीटर को लगवाए,चेक रिपोर्ट अपने सामने भरवा-सदर विधायक,
स्मार्ट मीटर लगाने के बाद कंज्यूमर चाहे तो पुरानी केवल अपनी सुरक्षा से देंअन्यथा ना दें-XCN,
स्मार्ट मीटर एवं आर्मर्ड केबल का भविष्य में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा निश्चिंत रहें सहवासी-सदर विधायक,
घर पर स्मार्ट मीटर लगवाते समय स्वयं भवन स्वामी मौजूद रहे और खड़े होकर लगवाए स्मार्ट मीटर-सदर विधायक,
स्मार्ट मीटर और आर्म्ड केवल दोनों ही निस शुल्क लगाई जा रही है-XCN,
अगर कोई किसी भी प्रकार का शुल्क मांगता है या अतिरिक्त चार्ज की डिमांड करता है तो उसकी शिकायत नजदीकी बिजली घर पर करें या संबंधित सभासद से करें-XCN।।