जनपद एटा अपडेट

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं आज दिनांक: 22.01.2025 को दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण एवं अमर उजाला में प्रकाशित निगेटिव न्यूज ‘जेल दरोगा ने जेलर पर गम्भीर आरोप, आत्महत्या की धमकी एवं दरोगा के चार वीडियो वायरल, लगाया आरोप-जेलर करता है उत्पीडन, मैं कर लूंगा आत्महत्या आदि के संबंध में प्रकरण की जाँच हेतु सत्यप्रकाश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं राजकुमार मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी (द्वितीय) की संयुक्त जाँच समिति गठित की है।
समिति से अपेक्षा की जाती है कि जिला जेल एटा पहुँचकर प्रकरण के समस्त पहलुओं पर जाँच कर अपनी सुस्पष्ट आख्या 10 दिन में उपलब्ध करायें।