एडीएम आदेश के बाद भी नहीं थम रहा भ्रामक प्रचार, आवेज ने की प्रदर्शनी प्रभारी अधिकारी से की शिकायत, कशिश एटमी के कार्यक्रम को निरस्त करने की माँग
एटा। भव्यता की ओर बढ़ती एटा नुमायश के रंग मंच पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर विवाद की स्थितियाँ बन रहीं हैं, बाबजूद शिकायत के सुधार नहीं हो रहा हैं। यही बजह हैं कि राजकीय जिला कृषि एवं ओधोगिक विकास प्रदर्शनी (एटा महोत्सव) के पंडाल में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय (ऑल इंडिया) मुशायरा कार्यक्रम को असफल और महफ़िल-ए-मुशायरा कार्यक्रम को सफल बनाने की जंग छिड़ी हुई हैं। इस सम्बंध में अखिल भारतीय (ऑल इंडिया)मुशायरा के संयोजक आवेज अली ने एक लिखित शिकायती पत्र प्रदर्शनी प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन को देकर महफ़िल-ए-मुशायरा के संयोजक कशिश एटमी पर आरोप लगाया हैं कि वो अपने कार्यक्रम महफ़िल-ए-मुशायरा के बजाय अखिल भारतीय (ऑल इंडिया) मुशायरा का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। जिससे ऑल इंडिया मुशायरा प्रेमियों में भ्रम की स्थिति हैं । शिकायतकर्ता आवेज अली का आरोप हैं कि एटा महोत्सव के प्रदर्शनी पंडाल में दिनांक-06-02-2025 को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय (ऑल इण्डिया) मुशायरा हेतु बतौर संयोजक उसका चयन किया गया, कार्यक्रम को सफलता के साथ सम्पन्न कराने हेतु तैयारियां भी तेजी के साथ की जा रहीं हैं। लेकिन उससे एक दिन पहले 5 फरवरी को होने वाले ‘महफिल-ए-मुशायरा/अजीमुश्शान मुशायरा” कार्यक्रम के संयोजक कशिश एटवी को एक अन्य मुशायरा आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया है। आरोप हैं कि कशिश एटमी 05.02.2025 को आयोजित होने वाले मुशायरा को ‘ऑल इण्डिया मुशायरा’ के नाम से प्रचार प्रसार कर लोगों में भ्रम पैदा कर रहे है, आवेश का आरोप हैं कि कशिश एटवी द्वारा राजकीय जिला कृषि एवं औधौगिक विकास प्रदर्शनी में व्यक्तिगत लाभ लेनें के उद्देश्य से अपनी करीबी शायरा के नाम को जोड़कर भी प्रचार किया जा रहा है, जिसके भ्रामक होर्डिंग लगाये गये हैं और डीजे से भी प्रचार कराया जा रहा हैं। यही नही शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेकर प्रदर्शनी प्रभारी अधिकारी एडीएम प्रशासन द्वारा जब नोटिस दिया गया, लेकिन कशिश ने प्रचार नहीं रोका। इस सम्बंध में आवेज अली का आरोप हैं कि कशिश के द्वारा किया रहा कृत्य उनके कार्यक्रम को असफल एवं खुद के कार्यक्रम को सफल बनाने की गंदी मंशा का प्रतीक हैं, जिस पर विराम लगना चाहिए और प्रभारी अधिकारी एडीएम प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वाले कशिश एटमी के कार्यक्रम को निरस्त किया जाना चाहिये …