नागरिक सुरक्षा कोर मासिक बैठक जोगी नवादा में हुई सम्पन्न

बरेली :: आज दिनांक 12 ,1 2025 को वार्डन पोस्ट जगतपुर, प्रभाग बारादरी, नागरिक सुरक्षा कोर, बरेली की मासिक बैठक सेक्टर वार्डन सुश्री रामदेई जी के निवास स्थान जोगी नवादा (संगम हॉस्पिटल के सामने) बरेली पर आईसीओ डीके शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई! आई सीओ डीके शर्मा ने सभी सम्मानित वार्डन्स से अपील की कि समस्त वार्डन्स अपने अपने सेक्टरों मेँ सीपीआर और अग्निशमन आदि के प्रशिक्षण आयोजित करवाये, जिससे कि आमजनता लाभान्वित हो सके! साथ ही साथ यह भी अपील की, कि पशुपति विहार कॉलोनी बरेली मेँ कुटुंब रजिस्टर का कार्य चल रहा हैँ उसमें भी सभी वार्डस सहयोग करें! बैठक में पोस्ट वार्डन बृजेश गोस्वामी ने समस्त वार्डन्स से अपील की कि सभी वार्डन आगामी त्योहारों जैसे मकर संक्रांति, हजरत अली जयंती, गणतंत्र दिवस आदि पर अपने अपने सेक्टरों में पैनी निगाह रखें, और सभी जनमानस समाज में अपने अपने त्यौहार शान्तिपूर्वक और हर्षोंउल्लास के साथ मनाये जा सके


बैठक मेँ पोस्ट वार्डन आरक्षित मोहम्मद सलीम खान ने पोस्ट वार्डन से कहा कि सभी वार्डन्स को अपने साथ लेकर एक गुलदस्ते की तरह चलाना जैसे पूर्व के पोस्ट वार्डन चलाते थे ऐसा करने से पोस्ट को बहुत बल मिलेगा! डिप्टी पोस्ट वार्डन पुष्पकांत शर्मा ने सभी वार्डन्स से कहा कि सभी वार्डन्स बैठक मेँ समय पर आये, समय बहुत कीमती हैँ !
बैठक मेँ मुजीब अंसारी डिप्टी पोस्ट वार्डन (आरक्षित ) समर अब्बास , राजा , सुनील कुमार वर्मा , मदनलाल प्रजापति , अतुल शर्मा , मोहम्मद हम्माद , सुश्री रामदेई , आदि सेक्टर वार्डन्स, और नेम चंद मौर्य ,फायर फाइटर्स ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये और उपस्थित रहे!
बैठक के अंत में पंडित स्वर्गीय राजीव शर्मा चीफ वार्डन जी का दिनांक 25/12/2025 को स्वर्गवास हो गया था, इस उपलक्ष्य में दो मिनट का मौन रख कर सभी ने अपने अपने विचार रखे ।।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks