बाह में तहसील स्तरीय अंडर-19 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता संपन्न।।
शिवम ,आकाश,शिव शंकर,रहे विजेता, किए गए पुरस्कृत।।
बाह( आगरा )तहसील स्तरीय अंडर-19 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।शिवम, आकाश ,शिव शंकर ,ने जीती प्रतियोगिता। मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत। श्रीमती उर्मिला देवी गब्बर सिंह इंटर कॉलेज बाह द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय अंडर-19 मैराथन 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता हनुमान मंदिर डेरक के पास से सुबह 12:00 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वीरेश राज शर्मा वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया तत्पश्चात मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वीरेश राज शर्मा वरिष्ठ जेल अधीक्षक व नितिन वर्मा पूर्व प्रत्याशी बाह विधानसभा द्वारा संयुक्त रूप से दौड़ की शुरुआत कराई। मैराथन दौड़ का समापन शहीद इंद्रजीत सिंह स्मारक केँजरा रोड़ बाह पर हुआ। प्रतियोगिता में कुल 75 धावकों ने अपना दम खम दिखाया। श्रीमती उर्मिला देवी गब्बर सिंह इंटर कॉलेज बाह में आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ वीरेश राज शर्मा वरिष्ठ जेल अधीक्षक व नितिन वर्मा पूर्व प्रत्याशी बाह विधानसभा ने संयुक्त रूप से मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक फरेरा निवासी शिवम को₹11000 नगद , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रथमपुरा निवासी आकाश को 5100 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले देवी सिंह पुरा के शिव शंकर को 3100 रुपए नगद पुरस्कार व शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया साथ ही पांच धावकों गौरव,पंकज बघेल, रवी, कृष्णा, देवेश सिंह,को ₹500_500रु के सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गये।समापन कर्ता डॉ वीरेश राज शर्मा ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए नवोदित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। मैराथन दौड़ को अरुण दुबे पीटीआई ,मुकेश शर्मा पत्रकार ,कृपा नारायण शर्मा नेशनल एथलीट, आदिल मिर्जा बेग़ एम पी एड,सर्व दमन सिंह ,द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाते हुए निष्पक्षता से संपन्न कराया। तहसील स्तरीय अंडर-19 मैराथन दौड़ कार्यक्रम में मुख्य रुप से सहवीर सिंह जिला पंचायत सदस्य,वासुदेव यादव एस आई,गब्बर सिंह प्रबंधक, सुधीर सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर , देवेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य, देवेंद्र मिश्रा,राहुल शर्मा,राजवीर शर्मा,अरविंद यादव प्रधानाचार्य , देवेंद कटरा,शाहिद महक ,करतार सिंह पूर्व प्रधान, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।