फर्रुखाबाद /कायमगंज-नवजात शव मिलने से गांव में अफरा तफरी का माहौल।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमदगंज में पीपल के पास पन्नी में शव बंधा मिला नवजात का शव देखने को ग्रामीण दौड़ पड़े।जूनियर हाई स्कूल से पीछे हरदेव राजा पीपल के पास किसी ने पॉलिथीन में नवजात शव बांधकर फेंक दिया। जब सुबह लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले तो रास्ते में पीपल के पास पड़े शव को देखकर वहां पर भीड़ जमा हो गई। गांव में इसकी चर्चा होते ही सनसनी सी फैल गई। नवजात शिशु का शव पॉलिथीन में लिपटा हुआ पड़ा था थोड़ी सी पॉलिथीन फटने से शव दिखायी दिया पॉलिथीन से बाहर बच्चे के हाथ पैर दिख रहे थे ऐसा मालूम होता था जैसे यह शव थोड़ी देर पहले जिंदा हो। कुत्तों ने इसकी पॉलिथीन फाड़ दी तथा ठंड से मृत्यु हो गई।इस बीच वहां पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए और शव को वही थोड़ी दूर पर गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।