दिल्ली। राष्ट्रीय विस्तार के बढ़ते आयाम क्रम में
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यालय के उद्घाटन का सुखद सॅंयोग देश की राजधानी में बन पड़ा है । यह हमारी महत्वपूर्ण उपलब्धि का अवसर होगा । इन पलों में आपकी सहभागिता कार्यक्रम में चार चॉंद व आनंद का अनुभव करायेगी।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रास्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन श्री राम सेवक गोयल दिल्ली विधान सभा अद्धयक्ष १४जनवरी २०२५ प्रातः ११बजे राम गली विश्वास नगर नई दिल्ली में
करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रापए के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद गुप्ता करेंगे, अतिविशिष्ट अतिथि वतौर विधायक विश्वास नगर ओम् प्रकाश शर्मा, जितेंद्र महाजन विधायक एवं चैयरमैन डिस्ट्रिक् डवलपमेंट कमेटी, स्वामी राजेश्वरानंद जी राज माता मंदिर, विशिष्ट अतिथि रितेश सूजी पार्षद एवं डिप्टी जौन चेयरमैन, मुकेश बंसल पार्षद कबीर नगर, चन्द्र प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार व अन्य प्रदेशों के संयोजक व प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की उपस्थिति अपेक्षित है।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान जी करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक व दिल्ली प्रदेश संयोजक सुखमाल जैन एवं दिल्ली प्रदेश के पत्रकारों की टीम का कार्यक्रम की सफलता में अनुकरणीय योगदान रहेगा।
नरेश कुमार सक्सेना
राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन