एटा आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को शिकोहाबाद रोड स्थित सुनहरी नगर गेट एटा के समीप विद्युत विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर से चिपक कर एक नंदी की मृत्यु हो गई, ट्रांसफार्मर से लगे हुए दो अर्थ स्ट्रिप निष्क्रिय थीं, लोहे के पोल पर अत्यंत पतली काली पोली लपेट कर खाना पूर्ति की गई थी, जो पूरी तरह से पोल से फटी हुई थी, जिस पर विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग और सम्बंधित JE के विरुद्ध नारेबाजी की तथा पशुपालन विभाग और नगर पालिका के सहयोग से मृत नंदी का पोस्ट मोर्टम कराकर अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई गई, साथ ही साथ सम्बंधित JE के विरुद्ध लापरवाही की प्राथमिकी दर्ज करने हेतु नगर कोतवाली मेँ तहरीर दी गई है। घटना स्थल पर विहिप गौरक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान, जिला प्रमुख अतुल भदौरिया, जिला मंत्री विहिप शिवांग गुप्ता, जिला टोली से हिमांशु वर्मा, रवि कश्यप, धर्म प्रसार प्रमुख राजेश चौहान, नगर टोली से हर्ष राठौर, आक्रोश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।