लखनऊ
प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल सचिवालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है। कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष तक वह कुलपति पद पर अपनी सेवाएं देंगे। अभी तक वह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर तैनात थे। प्रो. सिंह को अप्रैल 2022 में भाषा विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था। 30 अप्रैल को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था। ऐसे में यहां नए कुलपति की तलाश के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया था। प्रोफेसर सिंह के अलीगढ़ में तैनाती लेने के बाद भाषा विश्वविद्यालय का कुलपति पद रिक्त हो जाएगा।
सवालों के घेरे में खुद की नियुक्ति ?
प्रो. एनबी सिंह की स्वयं की नियुक्ति भी सवालों के घेरे में है। इसे लेकर हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई चल रही है। इस पर अभी तक कोई अंतरिम आदेश नहीं हुआ है। हालांकि बीते वर्ष नवंबर 2024 में वह सेवा से रिटायर हो चुके हैं।