इंटरनेशनल इनर व्हील डे पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन ने दिखाई एकजुटता और समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण
गिरिडीह: इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन ने 10 जनवरी को अशोका होटल में इंटरनेशनल इनर व्हील डे का भव्य आयोजन किया। लगभग 30 सदस्य इस जश्न में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापिका मारगेरेट गोल्डिंग की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और कैंडल जलाकर किया गया। क्लब की अध्यक्ष सोनाली तार्वे ने सभी पूर्व अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। केक कटिंग के साथ उमंग और उल्लास का यह विशेष दिन मनाया गया।
क्लब अध्यक्ष ने रोचक खेलों का आयोजन किया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में डिस्ट्रिक्ट आईएसओ नीता नारायण द्वारा प्रस्तुत ‘ग्रैनी ब्लैंकेट’ प्रोजेक्ट था, जिसमें क्लब सदस्य एकजुट होकर हाथ से बुना हुआ सुंदर ब्लैंकेट तैयार करने में जुटीं। यह ब्लैंकेट एक पाँच वर्षीय बच्ची को ठंड से बचाने के उद्देश्य से भेंट किया गया, जिसने क्लब की सेवा और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं PDC पूनम सहाय, सचिव राखी झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष स्मृति आनंद, आईएसओ सुनीता शर्मा, संपादक दीप्ति सिन्हा, चार्टर सदस्य रंजना बगड़िया, जसमीत कौर, शबाना रब्बानी, और अन्य सदस्य जिन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया।