एटा,गौकशी का वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल : गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सोरों , सर्विलांस और एस ओ जी टीम द्वारा संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए, पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान पैर में गोली लगने से घायल एक अभियुक्त जोकि थाना सोरों के अन्तर्गत वांछित बताया जाता है ,की पहिचान अनस पुत्र एजाज निवासी ग्राम भवानी पुर खेरु थाना सहसवान , बदायूं के रूप में की गई बताईं जाती है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि उक्त अभियुक्त पर जनपद बदायूं सहित थाना सोरों में गौ-वध निवारण अधिनियम जैसे मुकदमे दर्ज हैं उन्होंने बताया कि उसके पास से एक तमंचा,दो जिन्दा और एक खोखा कारतूस 315 बोर , एक मोबाइल ओप्पो , एक मोटरसाइकिल स्प्रैन्डर प्लस भी बरामद की गई है।