हजरत-जूहीशाह बाबा के मजार पर किया गया लंगर

फर्रुखाबाद/कायमगंज- ख्वाजा गरीबनवाज़ के कुल के मौके पर हजरत-जूहीशाह बाबा के मजार पर किया गया लंगर

सज्जादानशीन सूफ़ी हज़रत मुशीर अहमद क़ादरी चिश्ती की सदारत में अताये रसूल हज़रत ख़्वाजामुईनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी की शान में उनकी छठी व नौवीं शरीफ़ का एहतिमाम किया गया जिसमें कुरान मजीद की तिलावत महफ़िले मीलाद तकरीर के बाद मुल्क और अवाम की तथा हिन्दू मुस्लिम भाई चारे व तरक्की खुशहाली और अमन चैन के लिये दुआ की गयी। बाद नजर दलिया का लंगर तकसीम किया गया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ एवं समाजसेवी डाक्टर अरशद मंसूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ख्वाज़ा गरीब नवाज़ की दरगाह पर हर साल की भांति इस बार भी चादर भेजकर क़ौमी एकता को संदेश दिया है।प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर हिन्दू -मुसलमान को मिलजुलकर भाई चारे के साथ रहना चाहिए।
सज्जादानशीन सूफ़ी हज़रत मुशीर अहमद क़ादरी चिश्ती वारसी मुफ़्ती मुनीर अहमद नूरी हाफ़िज़ आज़म साहब नात ख़्वांह आक़िल ख़ान मंसूर ख़ान बबलू भाई, मसूद खान, डा०आदित्य रतन,हरिओम,आमिर हुसैन,शानू,तौहीद,तारिक,हमज़ा,ख़लील,शमशाद,सनी बाथम,जमील भाई,प्यारे ख़ान,जावेद खान,जुनैद ख़ान,एड०राहुल सागर,एड०जव्वाद खान,डा० अरशद मंसूरी,आसिफ़ मंसूरी,धनेश गौड़,अजमेरी भाई, ज़मीर अहमद,क्षेत्रीयपत्रकार शाहनवाज़ खान ,संजय शर्मा,विनय सक्सेना,मनोज जौहरी,
आदिल अमान,जमाल अली,पप्पन,कदीर अहमद,नोमान,हसीब,आसिफ नेता राजा अक़ील ख़ान आदि शामिल रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks