सिंदरी, धनबाद।
सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी
सिन्दरी कल्याण केन्द्र में
9जनवरी से 11जनवरी तक पंचम अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है ।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से डीएसडब्ल्यू डॉक्टर पुष्पा कुमारी की उपस्थिति सराहनीय रही। प्राचार्य डॉ के.के.पाठक ने पुष्पगुच्छ देकर डीएसडब्ल्यू डॉक्टर पुष्पा कुमारी का स्वागत किया।मंच संचालन का कार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। डॉ पुष्पा कुमारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए क्रिकेट की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया। दीप प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिता का आरंभ किया गया जिसमें चार टीमों ने- पी.जी डिपार्टमेंट बीबीएमकेयू, सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी, चास कॉलेज,चास और गुरु नानक कॉलेज, धनबाद का नाम दर्ज हुआ।
प्रतियोगिता की पहली पारी में सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी और पीजी डिपार्टमेंट बीबीएमकेयू आमने सामने रही। दोनों टीमों के बीच टॉस के बाद बल्लेबाजी का मौका पीजी डिपार्टमेंट बीबीएमकेयू को मिला और इन्होंने 15 ओवर के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिंदरी महाविद्यालय, सिंदरी के समक्ष 138/6 रन बनाते हुए 139 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में सिंदरी महाविद्यालय ,सिंदरी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पी.जी. विभाग बीबीएमकेयू को हराते हुए 140/5 रनों से अपनी जीत का डंका बजाया और फाइनल मैच में अपनी जगह सुनिश्चित की।
10 जनवरी को गुरु नानक कॉलेज धनबाद और चास कॉलेज चास के बीच सेमीफाइनल मैच प्रातः 10 बजे से प्रारंभ किया गया।