लखीमपुर खीरी। शिव सांस्कृतिक कला फाउंडेशन की ओर से उत्तर प्रदेश समाज कल्याण द्वारा प्रायोजित वृद्धाश्रम में सभी वृद्ध माता पिता के साथ नववर्ष मनाया गया।संस्था की संस्थापिका मिठू रॉय और सह संस्थापक असीम रॉय के नेतृत्व में ये कार्य संपन्न हुआ।संस्था की सदस्य निकिता द्वारा बनाया केक खाकर सभी दादी बाबा ने उसे आशीर्वाद दिया।इसके अतिरिक्त कपड़े और थोड़ा खाने का सामान भी आश्रम में दिया गया। संजया कुंडू और प्रवक्ता पूजा श्रीवास्तव ने भजन सुनाकर सभी का मन मोह लिया।संस्था की कार्यकारिणी सदस्य अर्पिता कुंडू ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।आज आश्रम में कुछ मां बाबा की कहानी उन्हीं की जुबानी सुन कर सभी की आँखें नम हो गई।वहां सबके साथ समय बिताकर ऐसा लगा यदि अपने बूढ़े मां बाप को उन्हीं के घर से उनके अपने निकाल देते है तो उन्हें आगे बढ़कर संभालने वाले हाथ भी बहुल मजबूत है।ईश्वर ऐसे अभिभावकों को संभालने वाले को ओर संबल बनाए ओर हम इनके पास आकर उनके जीवन के सूनेपन को थोड़ी खुशियां भर पाए ।संस्था ने इन मायूस जिंदगियों को नए वर्ष में कुछ खुशियों के पल देने का ओर उनको अपने प्यार और अपनत्व से यादगार बनाने का प्रयास किया।