रेजुआ गांव में तीन अंपजीक्रत क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर थमाऐ नोटिस
==================≠जलेसर ( एटा ) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में आज बुधवार की सांय ब्लॉक जलेसर क्षेत्र के गांव रेजुआ पर डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार एवं प्रभारी डीएमओ लोकमन सिहं ने एमओआईसी जलेसर डा. पवन शर्मा तथा पुलिस बल को साथ लेकर तीन बडे स्तर पर चल रहे अपंजीकृत क्लीनिकों को सील कर नोटिस निर्गत किऐ है ! प्रभारी डीएमओ लोकमन सिहं ने बताया कि गांव रेजुआ पर रवेन्द्रपाल, दीपक व धर्मेन्द्र के क्लीनिकों को सील किया गया है ! उन्होने बताया कि इसमे झोलाछाप धर्मेन्द्र जो मेडीकल स्टोर भी संचालित करता है वह स्वास्थ्य विभाग की टीम को मेडीकल स्टोर का लायसेंस भी नहीं दिखा सका ! डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने कहा है कि जिले में फर्जी रूप से संचालित क्लीनिकों, पैथलॉजियों सहित हॉस्पीटल्स एवं नर्सिंग होम पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं ! उन्होने क्षेत्रिय लोगों को आगाह किया कि अंपजीक्रत हॉस्पीटल्स एवं क्लीनिकों पर अप्रशिक्षित लोगों द्वारा फर्जी चिकित्सक बनकर उपचार किऐ जाने के पश्चात तमाम मरीजों के गलत दवा देने से मरीजों को मौत के मुंह में चन्द रूपयो के लालच मे धकेल दिया जाता है ! ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है ! उन्होने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति बीमार हो तो उसे सरकारी हॉस्पीटल अथवा प्रायवेट रजिस्टर्ड हॉस्पीटल में ही लेजाकर बेहतर उपचार कराना चाहिऐ ताकि मरीज की जान सुरक्षित रह सके !