एटा: जैथरा थाना क्षेत्र के गांव रजपुरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां रिश्ते की मर्यादा को तार-तार करते हुए भतीजे ने अपनी रिश्ते की चाची के साथ गलत हरकत की। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि टीकाराम जो कि उसके पति का कथित भतीजा है, ने रात 8:30 बजे घर में घुसकर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की।
जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति गुजरात में नौकरी करता है। जिससे घर में अकेली महिला को आरोपी ने अपना निशाना बनाया। घटना 13 दिन पहले की बताई जा रही है। लेकिन पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अब जाकर मामला दर्ज किया है।
पीड़िता का कहना है कि उसने घटना के तुरंत बाद जैथरा थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। परिवार और गांव वालों के दबाव के बाद पुलिस ने अंततः छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिला अपराधों के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जैथरा पुलिस पीड़िता को 11 दिनों तक टालती रही। ऐसे में सवाल उठता है जब पीड़िता ने 25 दिसंबर को आरोपी के विरुद्ध थाने में लिखित तहरीर दी थी, तो 12 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज क्यों की गई ? इस मामले ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर जैथरा पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह से फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।