मथुरा में सबसे ज्‍यादा चेन पुलिंग

ट्रेन में चेन पुलिंग कर दी जींस टॉप पहने मैडम ने, RPF ने पूछा वजह, मासूम चेहरा बना बोली…सुन यात्री भड़के फिर आगरा मंडल से एक स्‍टेशन से ट्रेन चली, चलने के कुछ दूर बाद ट्रेन में चेन पुलिंग हो गयी. आरपीएफ की टीम झट से उस कोच में पहुंची, जहां पर चेन खींची गयी. पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि मैडम ने चेन खींची है.आरपीएफ ने महिला से चेन पुलिंग की वजह पूछी. मासूम चेहरा बनाकर उसने ऐसी वजह बताई. सुनते ही टीटी समेत आसपास के यात्री भड़क गए. आरपीएफ ने उसकी एक न सुनी और कार्रवाई कर दी.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के आगरा डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्‍टेशन से ट्रेन चलने के बाद एक मैडम ने झट से चेन पुलिंग कर दी. आरपीएफ द्वारा वजह पूछने पर बताया कि चेन पुलिंग करने पर ट्रेन रुकने के संबंध में सुनते थे. लेकिन आज सोचा कि करके देखते हैं ट्रेन रुकती है या नहीं. इसी को देखने के लिए चेन पुलिंग की थी. यह जवाब सुनकर आसपास के सभी यात्री नाराज होने लगे. आरपीएफ ने कहा कि अब तेा पता चल गया कि चेन पुलिंग होने पर ट्रेन रुकती है. लेकिन आपको पेनाल्‍टी तो चुकानी होगी. यह सुनकर महिला आरपीएफ कर्मियों से विनती करती रही. लेकिन उन्‍होंने एक न सुनी. अंत में महिला को पेनाल्‍टी चुकानी पड़ी.

1647 लोगों पर कार्रवाई

आगरा मंडल में अप्रैल-2024 से दिसम्बर-2024 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वाले 1647 लोगों पर कार्रवाई करके 2,99,660 रुपये जुर्माना वसूला गया. आगरा डिवीजन के सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं,

मथुरा में सबसे ज्‍यादा चेन पुलिंग

जिसमे माह अप्रैल-2024 से दिसम्बर-2024 तक आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 629, आगरा किला स्टेशन पर 80, मथुरा जंक्शन पर 750, कोसीकलां स्टेशन पर 75 व धौलपुर स्टेशन पर 71 लोंगो को पकड़ा गया है. रेलवे के अनुसार बिना वजह चेन पुलिंग करने पर ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए लोगों से अनुरोध किया है कि बिना उचित कारण के चेन पुलिंग न करें.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks