‘प्रयाग वो है…
जहां पग-पग पर पवित्र स्थान हैं,
जहां पग-पग पर पुण्य क्षेत्र हैं’
प्रधानमंत्री श्री @Narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं #UPCM श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025’ के सफल आयोजन के लिए 550+ परियोजनाओं पर काम किया गया है।
महाकुम्भनगर में श्रद्धालुओं के अद्वितीय अनुभव के लिए 9 पक्के घाट, 8 नए रिवर फ्रंट रोड, 14 ROB, 30 पाण्टून पुल, 200 सड़कों का विस्तारीकरण, 80 मार्गों का सुंदरीकरण, 500 KM के स्थायी चेकर्ड प्लेट मार्ग का निर्माण किया गया है।
श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए प्रयागराज के 9 रेलवे स्टेशन से 13,000 रेलगाड़ियां एवं 3,000 स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी। 07 बस स्टैंड से 7,000 बसें एवं 550 शटल बसें ऑपरेट होंगी। साथ ही, देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट का नवीन टर्मिनल भी तैयार किया गया है।
चलो चलें महाकुम्भ…