आगामी महाकुम्भ पर्व-2025 (प्रयागराज) व गणतन्त्र दिवस-2025 को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाये रखने हेतु श्री आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर की अध्यक्षता में अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जनपदों के प्रशासनिक, पुलिस, सैन्य(झॉसी/बबीना छावनी), रेलवे, जीआरपी, रेलवे सुरक्षा बल व परिवहन विभाग के अधिकारीगण के साथ समन्वय बैठक आहूत की गई, जिसमें आतंकवादी/अप्रिय घटनाओं व असमाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सम्यक, प्रभावी, समयबद्ध कार्यवाही करनें व जनता की सुरक्षा व सुलभ यात्रा सुनिश्चित करानें के सम्बन्ध में विचारमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।