पुलिस ने आरोपी मुठभेड़ में दबोचा, कमरे में मासूम का शव बंद कर हुआ था फरार मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में काम करने वाले परिवार की छह साल की बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ है। आसाम निवासी एक परिवार एक फैक्टरी में पिछले काफी समय से काम करता है।। यह परिवार फैक्टरी के पास ही किराए के कमरे में रहता है। वहीं पर आसाम का ही इमानुअल (45) भी कमरा लेकर रहता है।गुरुवार रात में आरोपी इमानुअल इस परिवार की बेटी को बहका कर अपने कमरे में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म कर गला घोंटकर कर हत्या कर दी। आरोपी शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया था।
सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह आरोपी के साथ नरा क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। वह दोनों पैरों में गोली लगने पर घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी से तमंचा बरामद किया है।