गौशाला में चारा काट रही थी महिला, अचानक फुटबॉल-सा उछल गया सिर, अंदर का नजारा देख कांप गई रुह मौत एक ऐसा सच है, जिसे कोई नहीं नकार सकता. कई बार स्वस्थ इंसान भी अचानक ही हादसे की वजह से आकस्मिक मौत का शिकार हो जाता है. ऐसे ही एक हादसे की वजह से कोटपुतली में रहने वाली महिला की मौत हो गई. महिला आराम से अपने घर के बाहर बने गौशाला में चारा काट रही थी.लेकिन तभी उसकी चुन्नी मशीन में फंस गई. इसके बाद जो हुआ, उसने सबका दिल दहला दिया.
घटना कोटपुतली के निदौला गांव के नीमडावली ढाणी की बताई जा रही है. मृतक महिला अपनी नानी की मौत पर ननिहाल आई हुई थी. वहां वो गौशाला में चारा काट रही थी. इस दौरान मशीन के इंजन में उसकी चुन्नी फंस गई, जिसकी वजह से उसका सिर मशीन में फंसकर कट गया और काफी दूर जा गिरा. घटना के बाद वहां का मंजर देख सभी का कलेजा कांप गया.
पांच फुट दूर गिरा सिर
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि उसकी बहन मंजू दो दिन पहले अपनी नानी की मौत के बाद ननिहाल आई थी. घटना वाले दिन वो घर के आगे गौशाला में चारा काट रही थी. उसने सलवार सूट पहन रखा था. चारा काटते हुए मशीन के इंजन में उसकी चुन्नी फंस गई. उसे निकालने के दौरान महिला का सिर मशीन के ब्लेड में आ गया और उसका सिर पांच फ़ीट दूर जा गिरा.
अंदर मिली सिर कटी लाश
जब ग्रामीण गौशाला के अंदर गए तो वहां का मंजर देख उनकी रूह कांप गई. अंदर महिला की सिर कटी लाश पड़ी हुई थी. हर तरफ खून ही खून फैला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर आई और शव को उप जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया.