शराब घोटाले ही नहीं… PM मोदी ने AAP सरकार की उधेड़ी बखिया, एक-एककर गिनाए 10 घोटाले, कहा- दिल्ली को करेंगे ‘आप’दा मुक्त दिल्ली विधानसभा चुनाव का एक तरह से अब आगाज हो चुका है. अभी तक बीजेपी के दूसरे नेता ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोल रहे थे. लेकिन, शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने बनाकर जोरदार हमला बोला है.पीएम मोदी ने कहा एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोड़ी… आम आदमी पार्टी देश के लिए ‘आप’दा से कम नहीं है. अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिल्ली में विकास की रफ्तार रोक रखी है. ‘आप’दा ने शराब औऱ राशन कार्ड ही नहीं 10 घोटाले किए. लेकिन, लोगों ने अब दिल्ली को इस नाकामी से निकालने की ठान ली है. ‘आप’दा सरकार के पास कोई विजन नहीं है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली रैली थी, जिसमें उन्होंने जमकर केजरीवाल पर बरसे. बत दें कि राष्ट्रीय राजधानी में पीएम मोदी ने तकरीन 4000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबियां भी सौंपी. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में दिल्ली सरकार पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने एक-एककर 10 घोटाले बताकर अरविंद केजरीवाल पर इशारों-इशारों में कई आरोप लगा दिए.
दिल्ली को करेंगे ‘आप’दा मुक्त
पीए मोदी ने कहा बीते 10 वर्षों से दिल्ली, एक बड़ी आप-दा से घिरी है. अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया. इन लोगों ने शराब के ठेकों में घोटाला किया, बच्चों के स्कूल में घोटाला किया, गरीबों के इलाज में घोटाला किया, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला किया, दिल्ली में भर्तियों में घोटाला किया, यमुना के नाम पर घोटाला किया,
पीएम मोदी ने कहा ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग ‘आप-दा’ बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं. ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमामंडन भी करते हैं. एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी. ये आप-दा दिल्ली पर आई है. और इसलिए दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है. दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है. वो कह रहा है- आप-दा को नहीं सहेंगे…बदल के रहेंगे.