सराहनीय कार्य जनपद एटा *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में आज दिनाँक 03.01.2025 को जनपदीय मानिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के चलते दिलायी गयी सजा का विवरण निम्नवत है।*
- “हत्या का प्रयास” के मामले में अभियुक्त राजेश पुत्र विद्याराम नि0 विधि खेड़िया थाना सकीट जनपद एटा को मा0 न्यायालय ई0सी0 एक्ट कोर्ट जनपद एटा द्वारा अभियुक्त को 10 वर्ष का कारावास व 10,000 रु के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।
- “पोक्सो अधिनियम” के मामले में अभियुक्त अमित कुमार पुत्र रामनिवास नि0 टिकाथर थाना जैथरा जनपद एटा को मा0 न्यायालय पोक्सो एक्सक्लूसिव कोर्ट जनपद एटा द्वारा अभियुक्त को 04 वर्ष का कठोर कारावास व 10,000 रु अर्थदंड से दण्डित किया गया है।
- “दुर्घटना” के मामले में अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र लाल सिंह नि0 सदौला थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद को मा0 विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एटा जनपद एटा द्वारा अभियुक्त को न्यायालय उठने तक की सजा व 1700 रु0 के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।