उत्तर प्रदेश : सहारनपुर में 23 दिसंबर को एक कार समेत जली हुई मे लाश मिली थी पुलिस ने थोड़ी मशक्कत की तो लाश की शिनाख्त हरियाणा के सोनू के रूप में हुई
पुलिस ने अब सोनू के दोस्त डॉक्टर मोहम्मद मुबारिक को गिरफ्तार किया है
डॉक्टर पर कुल 30 लाख का कर्ज था डॉक्टर ने सोचा कि कागजों में खुद को मारकर यहां से भाग जाऊं तो कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी साथ मे बीमे की रकम भी मिलेगी
मुबारिक पहले एक लावारिस लाश ढूंढता रहा लेकिन जब लाश का इंतजाम नहीं हुआ तब उसने अपने दोस्त सोनू को ही लाश बनाने की सोची
डॉक्टर ने शराब में बेहोशी की दवाई मिलाकर सोनू को पिला दी फिर पेट्रोल डालकर कार जला दी
सोनू को अच्छा मुसलमान… मुसलमानों में अच्छा इंसान ढूंढने की चाहत की कीमत.. अपनी जीवन दे कर चुकानी पड़ी।
साथियो जब आप कुरान और हदीसों को मायने सहित पढ़ेंगे तो पाएंगे कि जो जितना घटिया इन्सान.. वो उतना ही अच्छा मुसलमान..। एक्स मुस्लिम चैनल्स और उनके द्वारा लिखी पुस्तकों के संदर्भों को कुरान और हदीसों से मिलान करके स्वयं देखिए। सोनू की तरह सैकूलरों-लिबरलों के झांसे में ना आएं