अयोध्या।कुर्मी महाकुंभ में उमड़ा कुर्मियों का जन सैलाब
अयोध्या। अयोध्या जनपद एक तरफ जहां अंतर्राष्ट्रीय ख्यात प्राप्त कर रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक हक को लेकर कुर्मी समुदाय के लोगो ने भरी हुंकार, लखनऊ अयोध्या हाईवे स्थित पूरे काशीनाथ के मैदान में कुर्मियों ने किया अपना जोर दार शक्ति प्रदर्शन,15 से 20 हजार कुर्मी पहुंचे कुर्मी महाकुंभ के जनसैलाब में, यद्यपि राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दिया गया कुर्मी महा कुंभ को फिर भी अयोध्या लोकसभा से अपने हक की लड़ाई को लेकर कुर्मी प्रतिनिधित्व की किया कहां की राजनीतिक क्षेत्र में कुर्मियों को रखा गया हाशिए पर, उनके साथ किया गया सौतेला व्यवहार, कुर्मी समुदाय पर बहुत बड़ी जातती हुई है, राजनीतिक हक की मांग को लेकर कुर्मी समुदाय हुआ इकट्ठा। हम लोग अपना हक लेकर रहेंगे ।'”किसी ने सच ही कहा है हक मांगने से नहीं मिलता बल्कि उसे छीना पड़ता है”।
कुर्मी विरादरी के आयोजित महाकुम्भ में विरादरी के विभिन्न क्षेत्रो में अलग अलग कार्य करने वाले 21 लोगो को सम्मानित किया जिसमे चिकित्सा से डॉ आर पी वर्मा,पत्रकारिता से रमेश वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा,देवी प्रसाद वर्मा, राम अंजोर वर्मा,पीसीएस भूपेन्द्र वर्मा,सेवनिवृत पीसीएस इन्दुभूषण वर्मा, राजनीती से पूर्व एमएलसी तिलक राम वर्मा, शिक्षा से सेवानिवृत परमेश्वर दीन वर्मा, सामाजिक क्षेत्र से राम भरोस वर्मा, किसान राकेश वर्मा, 48 बार रक्दान करने वाले मुकेश वर्मा सहित 21 लोगो को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा देकर सम्मानित किया |