गन्ने के ओवरलोडिंग पर शासन प्रशासन को लेना होगा सख्त फैसला
लखीमपुर खीरी। वैसे तो चीनी का कटोरा कहा जाता है वहीं अगर दूसरी तरफ देखा जाए तो गन्ना सेंट्रो से हर मिल के लिए ट्रक हो या ट्रेलर हो उन पर जो ओवरलोडिंग किया जाता है वह रोड पर आवागमन के लिए बहुत बड़ा खतरा है जबकि कई ओवरलोड ट्रक पलट चुके हैं और कई हाई वोल्टेज लाइनों के टच में आते-आते बच्चे हैं ऐसे में जिला शासन प्रशासन को ओवरलोडिंग के खिलाफ मुहिम चला कर पूरे जिले में ओवरलोडिंग कम करवाई जाए जिससे सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सके वैसे तो छोटे-मोटे वाहनों को आरटीओ द्वारा चीज किया जाता है लेकिन जब बात गन्ने की ओवरलोडिंग पर आती है तो वहां पर विभाग मौन साध लेती है ओवरलोडिंग गन्ना के ट्रक और ट्राली में रोड पर फर्राटे भर्ती नजर आती है जिसके चलते कई परिवारों के दिए बुझ गए हैं।
लेकिन उन पर शासन प्रशासन का कोई भय डर नहीं है आखिर क्यों किन का शह है इनके ऊपर सोचनीय विषय है