यूपी के सीतापुर में बदमाशों ने शुक्रवार देर रात परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। घरवालों ने बताया कि बदमाश 10 लाख से अधिक का माल ले गए। इसमें नकदी व अन्य सामान है। विरोध करने पर घरवालों की पिटाई की। पुलिस जांच में चोरी की पुष्टि हुई है। अभी पीड़ित ने तहरीर नहीं दी है।
घटना थानगांव थाना क्षेत्र की है। थानगांव निवासी राजेश दीक्षित ने बताया कि उनके घर में बीती शुक्रवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृह स्वामी के मुताबिक चोर चार तोले का हार, पांच तोले की अंगूठी, कमर बिछुआ, 10 जोड़ा पायल, मांग बेंदी और एक जंजीर सहित कुल 10 लाख की चोरी हुई है.