राजीव गाँधी ज़िला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

राजीव गाँधी ज़िला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

एटा प्रेस विज्ञप्ति में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत परासर बाल्मीकि एवम कांग्रेसी नेता ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा कि युवा ह्रदय सम्राट भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की 76 जयंती के अवसर में में युवा हूं मेरा एक सपना है सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की जा रही है ऑन लायन रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन ही परीक्षा होगी और निशुल्क आवेदन भरवाए जा रहे है एटा जिले की समस्त युवाओं से एवं कॉलेजों के प्रबंधक अध्यापक महोदय से निवेदन है कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को फार्म ऑनलाइन भरवाए।
विनीत परासर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष ,प्रवेश राजपूत जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस एटा, गंगा सहाय लोधी कांग्रेसी नेता पूर्व प्रधानाचार्य ,गगन सविता युवा नेता ने घर घर जा कर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बारे में बताया और ऑन लाइन फार्म भरवाये।
इस अवसर पर पवन यादव, लक्ष्मी प्रसाद,सौरव कुमार दिप सीखा राजपूत,चरन सिंह बघेल,सचिन सविता,योगेश कुमार आदि।
दिनाक
13-14 सितंबर 2020,
समय
3 से 7 बजे के बीच,
समय सीमा*
30 मिनट,
विषय*
भारत के सशक्तिकरण यात्रा से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रशन 60,
शीर्षक*
मैं युवा हूँ, मेरा भी एक सपना है
आयु सीमा
उत्तर प्रदेश के ही 16 से 22 वर्ष तक के छात्र छात्राएं!,
यह प्रतियोगता प्रदेश के सभी जनपदों में हो रही है सम्बंधित जानकारियों के लिए कांग्रेसजनों एवम शहर कांग्रेस कमेटी के एवम सेवा दल ,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन के पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।
पुरस्कार
1 पुरस्कार लैपटॉप
2 मोबाइल
3 टैबलेट
सैकड़ो सांत्वना पुरस्कार
एवं
सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे !
विशेष
यह प्रतियोगता ऑनलाइन होगी
घर मे रहे सुरक्षित रहे
रजिस्ट्रेशन हेतु वेबसाइट*
www.yuvajosh.in

फार्म भरते समय रेफरल कोड 20D276 जरूर भरे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks