मध्य प्रदेश के जिला सागर में भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी के नाम संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौपा गया।
मध्य प्रदेश।
संपूर्ण भारतवर्ष में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों के अधिकार सम्मान सुरक्षा की मांग को लेकर लगातार ज्ञापन पत्र देने का कार्यक्रम चल रहा है।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश पहुंचकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मयंक उपाध्याय जी ने जिला सागर के जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से प्रभारी अधिकारी जूही गर्ग सिटी मजिस्ट्रेट को 14 सूत्रीय ज्ञापन पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी के नाम संबोधित दिया गया ।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मयंक उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता समाज के प्रमुख अंग है आजादी के बाद से अब तक उनके लिए किसी भी प्रकार की कोई ठोस योजनाएं नहीं बनाई गई सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारों का उत्पीड़न आए दिन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन का यह मिशन रुकने वाला नहीं है निरंतर जारी रहेगा अभी हम 14 सूत्रीय ही नहीं बल्कि 52 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम एवं सड़कों पर उतरकर धरना एवं प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं जल्द ही आंदोलन की घोषणा की जाएगी।