
बरेली :: बरेली मंडलीय प्रधान सिपाही एवं महिला सिपाही आबकारी विभाग के दो वर्षीय अध्यक्ष और महामंत्री चुनाव बरेली आबकारी कार्यालय में संपन्न कराया गया जिसके मंडलीय संरक्षक अनुज सक्सेना और मंडलीय प्रभारी सादिक ने बताया कि मंडल के चारों जिले बरेली, बदायूं, पीलीभीत,शाहजहांपुर के 105 वोटरों में लगभग 90 प्रधान आबकारी सिपाही एवं सिपाही और महिला आबकारी सिपाही उपस्थित रहे। वोटिंग न कराकर चुनाव निर्विरोध ही संपन्न हो गया जिसमें मंडलीय अध्यक्ष सागर और महामंत्री अजय यादव को चुना गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष जय भीम सिंह और प्रदेश महामंत्री पंकज यादव, उपाध्यक्ष पंकज भास्कर,संयुक्त महामंत्री नईम उद्दीन के चुनाव करने के लिए बरेली आबकारी विभाग कार्यालय पर मौजूद होकर निर्विरोध चुने गए दोनों विजय दावेदार सागर और अजय यादव को सभी ने शुभकामनाएं दी ।।