यूरिया की कोई कमी नहीं, किसान भाईओं को 266 रूपये प्रति बोरी की दर से मिलेगी यूरिया

प्रशासनिक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही जारी

यूरिया की कोई कमी नहीं, किसान भाईओं को 266 रूपये प्रति बोरी की दर से मिलेगी यूरिया

एटा। डीएम सुखलाल भारती के निर्देशों के क्रम में डीएओ एमपी सिंह ने सूचित किया है कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं हैं। कोई भी कृषक यूरिया के निर्धारित रेट 266 रूपये प्रति बोरी से अधिक मूल्य पर न खरीदे, जनपद में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार यूरिया उपलब्ध है। सहकारिता विभाग एवं प्राइवेट में लगातार रैक प्राप्त हो रही है। इसके साथ ही 26 अगस्त को भी एक रैक प्राइवेट प्राप्त हुई है तथा 27 अगस्त को इफको यूरिया की रैक प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि 850 एमटी यारा की यूरिया प्राप्त हो रही है, किसी भी दशा में यूरिया की कोई कमी नहीं हैं, किसान भाई यूरिया खरीदते समय यूरिया की बोरी पर किसी भी प्रकार का लगेज न लें। अगर कोई उर्वरक विक्रेता यूरिया की बोरी के साथ किसी भी प्रकार का कोई लगेज लगाता है तो उसकी सूचना संबंधित एसडीएम, एडीएम को लिखिल अथवा मोबाइल पर अवगत करा सकते हैं।

जनपद में अधिक रेट की कुछ षिकायतें मिलने के आधार पर जनपद के उर्वरक विक्रेता जसवंत सिंह पुत्र कमल सिंह मै0 किसान खाद भण्डार बाहनपुर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही 14 लाईसैंस निरस्त व 09 लाईसैंस निलंबित एवं 15 उर्वरक विकेताओं को चेतावनी जारी की गई है। जनपद में प्रषासनिक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks