शिक्षक को फसाने के लिए दुकान के बाहर रखे थे हथियार, तीन गिरफ्तार

शादी तुड़वाने के लिए युवक ने रची साजिश, शिक्षक को फसाने के लिए दुकान के बाहर रखे थे हथियार, तीन गिरफ्तार

गिरिडीह:- गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ से बरामद किए गए तीन गोली सहित दो अवैध देशी कट्टा मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी एसपी डॉ. विमल कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर दी। पुलिस ने इस मामले में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है। इनमें जीतन कुमार दास, डब्लू कुमार दास और मनोज चौधरी शामिल है।

एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पपरवाटांड स्थित रोड के किनारे गुमटी के बगल में सिमेंट की बोरी भरे बालू में अवैध हथियार एवं गोली छुपाकर रखा हुआ है। सूचना का सत्यापन को लेकर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद सत्यापन के क्रम में पपरवाटांड स्थित रोड के किनारे गुमटी के बगल में सिमेंट की बोरी भरे बालू में छुपाकर रखे दो अवैध देशी कट्टा एवं तीन जिंदा गोली बीते शनिवार को बरामद किया गया था।

बताया कि जांच के क्रम में यह बात निकल कर सामने आई कि उक्त अवैध हथियार का प्रयोग जीतन कुमार दास द्वारा अशोक दास को अपनी मंगेतर से शादी करने से रोकने के लिए फंसाने के उद्देश्य से किया गया था। क्योंकि जीतन कुमार दास अशोक दास की मंगेतर से शादी करना चाहता था। जिसके बाद पूरे मामले में गहणता से जांच की गई और उसके अलावा इस अवैध हथियार को लाने और इस मामले में संलिप्त डब्लू कुमार दास एवं मनोज चौधरी को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है अब पुलिस तीनों को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। मौके पर एसडीपीओ जीतवाहन उराव व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks