गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी शर्मा को सौंपा मांग पत्र

दिव्यांग जन कल्याण संघ ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा मांग पत्र

विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग मिलन समारोह

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी शर्मा को सौंपा मांग पत्र

गिरिडीह:- विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में राजेशवर तिवारी की अध्यक्षता मे विकलांग मिलन समारोह का अयोजन किया गया ।इस अवसर पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी शर्मा एवं गाण्डेय विधायक कलंपना मुर्मू सोरेन के प्रतिनिधि मो. फरदीन अहमद मो .ईशतियाक उर्फ लालो झामुमो नेता मो. मुर्शिद मुख्य रूप से उपस्थित हुए। विधायक प्रतिनिधि को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया जिसमे मुख्य रूप से 1, RPWD ACT 2016 को धरातल पर लागू किया जाए 2, विकलांग पेंशन को 1000₹ से बढ़ा कर 3000 ₹ प्रति माह किया जाए 3, विकलांग खिलाड़ियों को सीधी सरकारी नौकरी मे नियुक्ति दी जाए, 4,रेलवे रियाती पास सदर हॉस्पिटल से निर्गत किया जाए 5 , विकलांग जन कल्याण संघ को पुराना जेल परिसर में एक कार्यालय निर्गत किया जाए इत्यादि मांगो को विधायक प्रतिनिधि द्वारा आशवासन दिया गया कि आपकी मांगे जाएज है हम जल्द आप की मांगो को लेकर माननीप विधायक और झारखंड सरकार को अवगत कराने का काम करेंगे । और इसे पूरा करवाने की कोशिश करेंगे। मिलन समारोह में काफी संख्या में विकलांग जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम में हेमलाल साहू, गुरू चरण ठाकुर, नसीम उद्दीन, मो. आबिद हुसैन उर्फ टीपू, विकास कुमार, जयनाथ, विनय सिंह, नसरिन, नगमा, तबससुम, तयब रसूल, मिथलेश ठाकुर, सिकंदर कुमार वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, थामस हेम्रम, रवि कुमार, हिमांशु गिरी, अजहर उद्दीन सहित कई लोग उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks