
#एटा…
मिरहची थाना क्षेत्र में युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप
गांव के लोगो पर मृतक के भाई ने हत्या करने का लगाया आरोप
घर के आंगन में मिला युवक का शव घर में मचा हड़कंप
मृतक के भाई ने गला दबाकर हत्या करने का लगाया है आरोप
सूचना पर पहुंची मिरहची कोतवाली प्रभारी नीता माहेश्वरी व टीम,जांच पड़ताल में जुटी
कोतवाली मिरहची प्रभारी नीता माहेश्वरी ने मौके पर पहुंच शव को मोर्चरी भिजवाया
मिरहची थाना प्रभारी नीता माहेश्वरी ने कहां की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होंगी मौत की स्थिति स्पष्ट
संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग की हुई मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
पुलिस के अनुसार मृतक हार्ट पेशेंट बताये जा रहे हैं
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की हो सकेगी पुष्टि
मृतक महेंद्र सिंह के पुत्र का आरोप पिता के द्वारा सरकारी कूड़ेदान तोड़े जाने से मना करने पर हुआ था विवाद।
नगला गंगा निवासी अजब सिंह और उनके 2 पुत्रों पर मारपीट करने से 76 वर्षीय बुजुर्ग पिता की मौत का आरोप
एटा – सकरौली थाना क्षेत्र के गांव नगला गड़रिया का मामला