दूसरे दिन भी सफाई कर्मचारियों का आमरण अनशन जारी

कासगंज,
दूसरे दिन भी किसी भी जिला स्तरीय अधिकारी ने आमरण अनशन की नहीं ली सुध
आज उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा कासगंज के बैनर तले दूसरे दिन लगातार विकास भवन कासगंज पर आमरण अनशन/भूख हड़ताल मंडल महामंत्री बृजेश कुमार राजपूत की अध्यक्षता में जारी रखा गया। सुबह से ही कर्मचारियों की भीड़ आना शुरू हो गई। धरने का संचालन उदयवीर सिंह ने किया।
अंशन के दौरान जिला कोषाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ सफाई कर्मचारियों को पिछले 6 साल से एसीपी सुविधा का लाभ नहीं मिलने और डी पी आर ओ कासगंज की तानाशाही से नाराज़ उ० प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा कासगंज के बैनर तले सोमवार से विकास भवन कासगंज पर आमरण अनशन चल रहा है, लेकिन किसी भी जिला स्तरीय अधिकारी द्बारा आंदोलन कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने सोमवार को अनशन में शामिल होने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर व्यवहार अपनाते हुए वेतन रोकर सेवा वाधित करने का आदेश दिया गया है। जिससे सफाई कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। इस बार संगठन मांगे पूरी होने के अलावा किसी भी समझौते पर तैयार नहीं। कल से अनशन में आने वाले सभी साथियों से एक बोरी कूड़ा साथ लेकर आने की अपील की गई।
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि विभागीय बाबुओं की लापरवाही से लगभग डेढ़ सौ सफाई कर्मचारियों को एसीपी का लाभ 6 साल से नहीं मिल पाया है। जबकि दिसंबर 2024 से सफाई कर्मचारियों को दूसरी एसीपी सुविधा मिलने का समय पूर्ण होने जा रहा है । ज्येष्ठता सूची का तैयार नहीं हुई है। जनपद कासगंज के शत प्रतिशत सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण नहीं मिले हैं। जबकि सफाई उपकरण के पैसे का बंदरबांट कर दिया गया है। 80 सफाई कर्मचारियों ने आज तक अपनी तैनाती पंचायत ही नहीं देखी है। इन कर्मचारियों को कई वर्षों पहले सरकारी अधिष्ठानों , सरकारी वाहनों , अर्दली, अधिकारियों के निजी आवासों , विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संबंधिकरण किया गया था। किसी भी कर्मचारी की सोलह साला द्वितीय ए सी पी सुविधा दिलाने के लिए वार्षिक चरित्र प्रविष्ठियां नहीं भेजी गई है। दिसम्बर से द्वितीय ए सी पी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कमेटी गठित नहीं की गई है।काली पट्टी बांध कर डी पी आर ओ कासगंज और स्थापना बाबू कालीचरन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया।अनशन मांगे पूरी होने तक लगातार चलता रहेगा। अन्य संगठनों से आमरण अनशन में सहभागिता करने और कल से की अपील की गई। सिढपुरा ब्लाक और सोरों ब्लाक से सफाई कर्मचारियों को अनशन में आने से संबद्ब कर्मचारी द्बारा रोका जा रहा है। जिसके विरोध में 3 दिसंबर से विकास खंड सोरों मे धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई।
दोपहर तक किसी भी सक्षम जिला स्तरीय अधिकारी ने सफाई कर्मचारी की समस्यायों को नहीं सुनने से सफाई कर्मचारियों और संगठन में भारी रोष व्याप्त हो गया। इसके बाद मंण्डल अध्यक्ष नदीम अख़्तर और मंण्डल महामंत्री बृजेश कुमार राजपूत ने आमरण अनशन में समर्थन देकर सहभागिता कर दी। साथ ही उपस्थित कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि यदि 27 तक अधिकारियों ने अनशन का संज्ञान नहीं लिया तो उ० प्र० के सभी जिलों के पदाधिकारियों सहित प्रांतीय कार्यकारिणी को अनशन में शामिल होने की अपील की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी कासगंज का अनशन शुरू होते ही छुट्टी लेकर भाग जाना कर्मचारियों के प्रति कठोर व्यवहार और निंदनीय है। यदि इनके द्बारा कर्मचारियों की समस्यायों पर गंभीरता से विचार कर निस्तारण 28 नवंबर तक नहीं किया गया और लगातार अनुपस्थित रहे तो 29 को डी पी आर ओ कासगंज के निजी निवास जनपद अलीगढ़ पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
दूसरे दिन अनशनकारी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह का 3 किलो वजन घट कर ने 76 किलो वजन रहा और खेतपाल सिंह ब्लाक अध्यक्ष सहावर का 2 किलो वजन घट कर 59 किलो वजन रहा।
इस ज्ञापन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नदीम अख़्तर, मंडल महामंत्री बृजेश कुमार राजपूत, राधाचरण शर्मा जिला संप्रेक्षक एटा , सुखेंद्र यादव कोषाध्यक्ष मरहरा, मुकेश कुमार मंत्री निधोली कला , जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, नदीम अख्तर संयुक्त मंत्री/मंण्डल अध्यक्ष, ब्रजेश कुमार मंडल महामंत्री, सुखबीर कुमार जिला कोषाध्यक्ष, कमल सिंह संप्रेक्षक , रवि कुमार, किशोर कुमार , सुशील कुमार, राकेश कुमार, बाबूराम, विनोद कुमार, सुनील कुमार, राजाराम , बेणीराम, अयोध्या प्रसाद, अजय माथुर, सतीश चंद्र माथुर, दिनेश कुमार, प्रवेश कुमार, बबलेश कुमार, यबलेश कुमार, अयोध्या प्रसाद, सतीश चंद्र, जय सिंह, श्याम सिंह, संजय कुमार , सुनील कुमार , भोजराज, जोगिंदर सिंह, राकेश, राजू, मुकेश कुमार ,मनोज कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, ओमवीर सिंह , दौलत कुमार, सत्यपाल सिंह, खेतपाल सिंह, भंवर पाल, राकेश कुमार, उदयवीर सिंह, अजय कुमार, राम अवतार सिंह, महिपाल सिंह, सुरजीत कुमार , रंजीत कुमार , सोनपाल सिंह , मोनू, युधिष्ठिर सिंह , लक्ष्मी , कमलेश देवी, रीना, लता कुमारी, संध्या देवी , प्रीति देवी, बालकृष्ण, हाकिम सिंह , कैलाश चंद्र, उदयवीर सिंह, हरपाल सिंह, ओमकार, किरन, सुभाष चंद्र, हेमंत राजपूत, रामजीलाल, रोशन लाल, सुधीर सिंह, रामनिवास, सुजीत सिंह, अनीता देवी, मुकेश कुमार ,सोमेंद्र कुमार, उषा देवी, नेम सिंह, शैलेंद्र कुमार , रोहित कुमार ,प्रमोद कुमार , अजनेश कुमार अमित कुमार, गिरीश चंद, पूजा देवी, शैलेंद्र कुमार , ओमकार, ओमपाल सिंह यादव , जितेंद्र कुमार, सूबेदार सिंह, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार , कमलेश कुमार, श्याम बाबू ,भगवती प्रसाद, आशीष कुमार , प्रवीन कुमार , लक्ष्मी, प्रेमलता, रुमादेवी , गजराज सिंह, मुनीम सिंह, हाकिम सिंह, अमित कुमार, कमलेश कुमार, सूबेदार, आकाश सहित सैकड़ों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
निवेदक
उ० प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा कासगंज।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks