
अर्जुन प्रताप सिंह बने निर्विरोध शाखा प्रतिनिधि जलेसर: भूमि विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि चुनाव में गुरुवार को आपत्तियों के निस्तारण के बाद अर्जुन प्रताप सिंह का निर्विरोध शाखा प्रतिनिधि निर्वाचित होना तय हो गया है। बुधवार को हुई नामांकन की गहमागहमी के बाद गुरुवार को अर्जुन प्रताप सिंह की आपत्ति पर एआरओ राकेश कुमार त्यागी ने सर्वेश यादव का नामांकन निरस्त कर दिया है। एआरओ राकेश कुमार त्यागी तहसीलदार जलेसर ने बताया प्रत्याशी अर्जुन प्रताप सिंह ने आपत्ति जताई थी सर्वेश यादव ने नामांकन पत्र शाखा अध्यक्ष पद के लिए भरा है, जबकि चुनाव शाखा प्रतिनिधि पद के लिए होना है। जिस पर दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद सर्वेश यादव के नामांकन को निरस्त कर दिया गया। सर्वेश यादव के नामांकन निरस्त होने के बाद अर्जुन प्रताप सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। जिससे उनके समर्थकों में उत्साह छा गया। जबकि दूसरे पक्ष प्रशासन पर सत्ता के दबाव में नामांकन पत्र निरस्त करने का आरोप लगाते हुए पूर्व सपा विधायक रणजीत सुमन के नेतृत्व में बैंक के बाहर ही धरने पर बैठ गए। एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा तथा सीओ रामनिवास के समझाने के बाद ही सपाई हटे।