
एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिहं के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा आज रविवार को चेकिंग के दौरान नगला मोहन जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिया के पास से लोगों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर चोरी करने वाले एक अभियुक्त रोहित उर्फ रमाकांत पुत्र गोपीलाल निवासी ग्राम संतोषपुर थाना मुहम्मदाबाद जिला फरूखाबाद को चोरी किए हुए 08 मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड व एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैथरा पर मु0अ0सं0 385/2024 धारा 318(8)/317(4)/317(5) बी0एन0एस0 व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।