जनपद एटा

” हम पुलिसकर्मियों को उनकी सेवा, शौर्य और शहादत के लिए नमन करते हैं”, झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ
एटा–शनिवार दिनांक 23.11.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के द्वारा पुलिस लाइन एटा में झण्डा दिवस के अवसर पर डीजीपी उत्तर प्रदेश के संदेशों को पढ़कर सुनाया गया साथ ही पुलिसकर्मियों को न्यायपूर्ण, कर्त्तव्यनिष्ठ एवं व्यवहारिक पुलिसिंग की शपथ दिलाई गई। इस दौरान समस्त पुलिसकर्मियों को सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह,क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सुश्री कृतिका सिंह तथा प्रतिसार निरीक्षक एटा श्री रूपसिंह सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय पर तथा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा थानों पर स्वयं तथा समस्त पुलिस कर्मियों को प्रतीकात्मक फ्लैग चिन्ह लगाकर ध्वज की गरिमा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया व डीजीपी महोदय द्वारा दिए गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया।