
बरेली :: नागरिक सुरक्षा कोर बरेली प्रखंड अलखनाथ के द्वारा आयोजित 4 दिवसीय प्रशिक्षण में आग से बचाव एवम सुरक्षा के विषय सम्बन्धी मॉकड्रिल का आयोजन तिलक इंटर कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक, नगर आयुक्त जी को प्रभागीय वार्डन डॉ हरिओम मिश्र जी पुष्प गुच्छ, भेट देकर और पुष्प माला, शाल पहनाकर अभिनंदन किया। साथ। ही सहायक उप नियंत्रक महोदय को पुष्प माला पहना कर अभिनंदन, स्वागत किया। प्रशिक्षक के रुप में सहायक उप नियंत्रक श्री प्रमोद डागर जी रहे। मॉकड्रिल संयोजक डॉ हरिओम मिश्र द्वारा, सम्पूर्ण व्यव्स्था गीता शर्मा एस ओ टू प्रभागीय वार्डन,सहयोग अश्वनी सक्सैना, पंकज सक्सेना, पोस्ट खलील पुर, उपस्थित रहें इकबाल जफर सैक्टर वार्डन सिविल लाईन प्रभाग, विजय कुमार सैक्टर वार्डन शास्त्री नगर रहे।।
