
एटा,थाना जैथरा पुलिस द्वारा 05 नफर अभियुक्तगणों को जुआ खेलते हुये मय 52 ताश के पत्ते व 1960 रूपये के साथ किया गया गिरफ्तार
घटना का विवरण —— श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री शुधांशू शेखर व प्रभारी निरीक्षक जैथरा श्री शम्भूनाथ सिहं द्वारा थाना जैथरा पर अवैध शराब व जुआ ,सट्टा इत्यादि के विरुद्ध टीम गठित कर अभियान चलाया जा रहा था । दिनांक 16.11.2024 को प्राप्त शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 05 नफर अभियुक्तगण को मय 52 ताश के पत्तो व नकदी 1960 रूपये के साथ जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
पंजीकृत मुकदमों का विवरण—
1.मु0अ0सं0 376/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1.प्रेम सिंह पुत्र हेतराम सिंह निवासी नगला सुमिरत थाना जैथरा जिला एटा
2.रामसरण सिंह पुत्र देव सिंह निवासी नगला सुमिरत थाना जैथरा जिला एटा
3.अवधेश पुत्र कल्याण सिंह निवासी नगला सुमिरत थाना जैथरा जिला एटा
4.पिन्टू पुत्र सुरेश निवासी नगला सुमिरत थाना जैथरा जिला एटा
5.धीरज पुत्र प्रकाश निवासी नगला सुमिरत थाना जैथरा जिला एटा
बरामदगी का विवरण——-
- 52 अदद तास के पत्ते व 1960 रूपये नकदी
गिरफ्तारी करने वाली टीम—-
1.उ0नि0 श्री कपिल कुमार थाना जैथरा एटा
2.उ0नि0 श्री अभिषेक वत्सल थाना जैथरा एटा
3.का0 1040 रोनी नागर थाना जैथरा एटा
4.का0 1527 मोहित कुमार थाना जैथरा एटा
5.का0 1406 मनीष कुमार थाना जैथरा एटा