
बरेली :: चौबारी मेले में रामगंगा घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालु मेले में पहुंचे हैं , शुक्रवार तड़के चार बजे से ही स्नान शुरू हो गया। ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने रामगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दान पुण्य किया। इसके बाद चौबारी मेले में जमकर खरीदारी की। हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन स्नान के बाद लोग दान-पुण्य करते हैं। इसी आस्था भाव के साथ बृहस्पतिवार को सुबह से ही लोग परिवार के साथ मेला परिसर में पहुंचने लगे थे। देर रात तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी रहा। चौबारी के अलावा रामगंगा के अन्य घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे और स्नान किया।
पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का अंत करके उसके आतंक से देवताओं को मुक्ति दिलाई थी। इसलिए इस दिन का महत्व शास्त्रों में बहुत खास माना जाता है। इस दिन पूजापाठ के साथ दानपुण्य और गंगा स्नान करने से कष्ट दूर होते हैं और कई जन्मों के पापों का अंत होता है।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहे
कार्तिक पूर्णिमा पर चौबारी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मेला परिसर में अस्थायी थाना बनाया गया है। श्रद्धालु गहरे पानी न जा सकें, इसके लिए बैरिकेडिंग के साथ फ्लोटिंग टीम लगाई गई है। यातायात को लेकर अलग से व्यवस्था की गई है।