डीएम ने कोविड-19 को दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

डीएम ने कोविड-19 को दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

कंट्रोलरूम के माध्यम से होम आइसोलेट एवं एलवन अस्पताल में भर्ती मरीजों की सघन मॉनिटरिंग की जाए

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, साथ ही कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कंट्रोल रूम को और अधिक क्रियाशील करने हेतु निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों एवं एलवन अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी सघन मॉनिटरिंग की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए होम आइसोलेट कोई भी मरीज़ घर से बाहर न निकले। जो भी व्यक्ति ट्रेसिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाएं, उनकी समय से सेंपलिंग होनी की जाए। आरआरटी टीमों द्वारा सुनिश्चित किया जाए, होम आइसोलेट मरीज हर हाल में स्वास्थ्य विभाग के आरोग्य सेतु एप का प्रयोग करें।

एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार एवं एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सर्विलांस टीम द्वारा घर घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु नियमित रूप से मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया जाए। जिन स्थानों पर अधिक भीड़ एकत्रित होती है, उन स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ0 सतीश चंद्र नागर, एसीएमओ डॉ0 आर0एन0 गुप्ता, एसीएमओ डॉ0 राम सिंह, बीएसए संजय सिंह, डीपीओ संजय सिंह आदि मौजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks