
कोरोना से प्रभावित हुए कामकाज को देखते हुए राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर मुजफ्फरपुर मुरादाबाद में पढ़ने वाली गरीब बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानाचार्य डॉ. अनुज अग्रवाल ने उनके घर जाकर सिलाई मशीन वितरित की। विद्यालय में बेटियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था। कक्षा 11 में पढ़ने वाली भूमिका विश्नोई, प्रियांशी विश्नोई, कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा निकिता, कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा सेनुम और मुस्कान को प्रधानाचार्य द्वारा सिलाई मशीन भेंट की गई। छात्राओं ने इस पहल पर खुशी जाहिर की और कहा कि वह घर पर ही सिलाई कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनकर अपने परिवार जनों की सेवा कर सकेंगी। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज विश्नोई, अमित कुमार, मोहम्मद कैफ और समीर कुमार आदि का सहयोग रहा।