
शहर में संक्रमण का दायरा बढ़ा है। सोमवार को नगर निगम ने पॉजिटिव पाए गए लोगों के क्षेत्रों और आसपास जगहों को सेनिटाइज किया। इस दौरान संक्रमित मिले लोगों के घर को भी सेनिटाइज किया गया। गुलाबबाड़ी, पीतल नगरी, इन्द्रा कॉलोनी, राम दुलारी रोड, कोठीवाल नगर, दुर्गेश नगर, पंडित नगला, नवाबपुरा, पंचायती मंदिर, डेहरिया, बंगला गांव, नवीन नगर, हरथला कालोनी, लाकड़ी फाजलपुर, एकता कालोनी, चाऊ की बस्ती, प्रकाश नगर, अशेक नगर, पटपट सराय, जिला कारागार, चन्द्र नगर, बनवटा गंज, जीआईसी, हाथी वाला मंदिर, रानी किशोरी का फाटक आदि क्षेत्रों में सेनिटाइज अभियान चलाया गया।