किसान सहकारी चीनी मिल सामान निकाय चुनाव में इंद्रदीप सिंह बटन निर्विरोध विजय घोषित।

किसान सहकारी चीनी मिल सम्पूर्णानगर – लखीमपुर खीरी पीलीभीत के सामान्य निकाय चुनाव में 18.10.2024 को हुए उपसभापति चुनाँव में इन्द्रजीत सिंह ( बटन ) र्निविरोध विजयी घोतित हुए । इन्द्रदीप सिंह बटन के र्निविरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टैनी ( भारत सरकार ) ने सौपा । उपसभापति इन्द्रदीप सिंह बटन के साथ कमलापुरी के डायरेक्टर इजहार अहमद, डायरेक्टर के प्रमुख सहयोगी प्रशांत शेखर सिंह उर्फ शन्नी सिंह, गन्ना समिति के डायरेक्टर राजकुमार मौर्या, डेलीगेट रमेश दिक्षित, बसपा नेता कुतबुददीन अनसारी, डेलीगेट संजय दिक्षित, डेलीगेट पारश नाथ मौर्य, संजय मौर्या शैलेन्द्र सिंह, सपा नेता राजन पाण्डे, गोविन्द नगर के प्रधान दिपनरायन मौर्या तथा चीनी मिल के द्वारा जिला सहकारी बैंक लि० में नव निर्वाचित प्रतिनिधि वरिष्ठ बसपा नेता चौथी प्रसाद, चौधरी पदम सिंह, इंद्रजीत सिंह सूरी, हरवंश साहनी,हरविंदर सिंह गांधी,पाला प्रधान,दिलावर जीत सिंह, मनोज प्रजापति,गणेश सिंह, अरुण सूरी, रत्ना सूरी,प्रिंस भाटिया,सुभाष श्रीवास्तव,कवरजीत सिंह बिन्दर,अली अहमद,दीपक तलवार,फिरोजा बेगम, मौजूद रहे। विरोधियों के किए चारों खाने चित नहीं आया कोई भी मैदान में।