एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2024 एसपी ट्रैफिक के निर्देशन में चलाया गया

बरेली :: आज दिनांक 08-10-2024 को राष्ट्रीय स्तर का सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट जनपद बरेली के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना जी के आह्वान पर तथा यातायात एसपी ट्रैफिक श्री अकमल खान जी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान इज्जत नगर स्टेशन के पास मिनी बाईपास पर चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि टी आई श्री विपिन कुमार राघव जी ने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाकर अभियान की शुरुआत की ।

इस कार्यक्रम में हेलमेट की महत्वत्ता के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया गया बिना हेलमेट वालों को फूल देकर समझाया आप हमेशा हेलमेट लगा कर वाहन चलाएं तथा जरूरतमंद लोगों को हेलमेट भी वितरित किए गए कार्यक्रम में यातायात पुलिस टी आई श्री विपिन कुमार राघव, टी एस आई श्री कलुआ खान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष कमलजीत सिंह, रतीराम, शहादत हुसैन, सुशील पॉल, समीर खान, ज्वाली राम, सौरभ, अनिल सिंह, अमित सक्सेना, सन्तोष कुमार राठौर, शीबा, संजय शर्मा, नईम, एडमिन आर प्रेम, किशन राठौर, कुमकुम शर्मा, सविता शर्मा, राजीव सक्सेना, राजन बेदी, मोहम्मद युसूफ शहजिल इस्लाम, सुहेल इब्राहिम, मो अनस जुनैद खान, शीबा, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks